नोटबंदी की वजह से कैश की किल्लत झेल रहे लोगों को आरबीआई ने राहत दी है। एटीएम से अब एक दिन में 10 हजार रुपये की जगह 24 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे। आरबीआई का यह फैसला 1 फरवरी से अमल में आएगा।आरबीआई के नए आदेश के मुताबिक हफ्ते में नकदी निकासी की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी एक हफ्ते में एटीएम से 24 हजार रुपये ही निकाले जा सकते हैं, जो समस्या की असली वजह है।
बता दें कि चालू खाते से नकदी निकासी की सीमा हटा दी गई है। इससे पहले चालू खाते से एक दिन में एक लाख रुपये निकालने तक का प्रावधान रखा गया था।
नोटबंदी के फैसले के बाद से देश के एटीएमों ने एतिहासिक भीड़ देखी। नोटबंदी के शुरू में दिन में केवल 2000 रुपये निकालने की सीमा रखी गई, बाद ढाई हजार रुपये और फिर इसे बढ़ा कर साढ़े चार हजार रुपये किया गया।
Hindi News India