मेरठ:चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन मेरठ दक्षिण से शिवसेना उम्मीदवार चेहन सिंह बालियान चुनाव ने मैदान में जीतने नहीं बल्कि किसी और के कारण उतरते हैं। वह बीएसपी उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी की हार का एजेंडा लेकर पिछले तीन चुनाव से मैदान में उतरते आए हैं। जिस सीट बीएसपी के हाजी याक़ूब चुनाव लड़ते हैं, चेहन सिंह भी वहीं से पर्चा भरते हैं। दरअसल मामला ये है कि चेतन सिंह एक चांटे का बदला लेने के लिए उतरे हैं। चेतन पिछले तीन बार के चुनावों से ये लड़ाई लड़ रहे हैं।
पहले यूपी पुलिस में सिपाही थे चेतन सिंह
खबर के मुताबिक बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याक़ूब ने यूपी पुलिस में सिपाही रहे चेहन सिंह को ड्यूटी के दौरान थप्पड़ मारा था। जिसके बाद से ही चेतन याकूब के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चेतन पहले यूपी पुलिस में सिपाही थे। हालांकि चेहन सिंह को हर चुनाव में करीब 800 से 1500 तक ही वोट मिल पाते हैं। बावजूद इसके वो याकूब को चुनाव हरवाने का हर मुमकिन कोशिश करते आए हैं। चेतन सिहं दो चुनाव तो निर्दलीय लड़े लेकिन इस बार उन्हें शिवसेना का टिकट मिल गया हैं। अब वो बीजेपी के कमल पर अपने तीर चलाने को तैयार हैं।
Hindi News India