बिहार में जेल परिसर में ही कैदियों के साथ यौनाचार के आरोपों से घिरे किशनगंज के जेलर का एक और MMS वायरल हुआ है। यह MMS जेल कैम्पस के पास एक घर का है। इसमें जेलर एक लड़की के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने जेलर के खिलाफ जांच शुरू दी है। जेलर ने इस आरोप पर कहा कि लड़की मेरी बेटी जैसी है।
वायरल हुआ एमएमएस किशनगंज जेलर कृपाशंकर पांडेय का है। लड़की के बारे में बताया जाता है कि वह जेल में सामान सप्लाई करने वाले की बेटी है। मामला सामने आने पर मंगलवार को SDPO जांच के लिए जेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहली नजर में तो मामला सही नजर आ रहा है।
किशनगंज एसपी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जेलर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन जेलर पुलिस की निगरानी में हैं।12 जुलाई 2015 को भी कृपाशंकर पांडेय का एक MMS वायरल हुआ था। जिसमें पांडेय कैदियों के साथ अननैचुरल रिलेशन बनाते दिखे थे।
Hindi News India