गैस एजेंसियों ने एक बार फिर रसोई गैस उपभोक्ताओं की जेब पर भार डाल दिया है। दिल्ली में मंगलवार को तीनों कंपनियों की हुई बैठक में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई। इसमें घरेलू गैस सिलेंडर पर 86 रुपए की बढ़ोतरी की गई। अब उपभोक्ताओं को सिलेंडर के 726 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा 19 किलो के सिलेंडर पर 149.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए उपभोक्ताओं को 1410 रुपए देने होंगे।
