उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपाइयों को राममंदिर की याद आ गयी है. सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में कल श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि यह भगवान राम का ननिहाल है और ज्योतिष मान्यता है कि जब भगवान राम ननिहाल में विराजमान हो जायेंगे तब अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा.
दलितों, वनवासियों को गले लगाया तथा सामाजिक समरसता का कार्य किया.” उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए देश के दलितों को, अनुसूचित जनजातियों और वनवासियों को, सबको साथ लेकर चलना होगा.
Hindi News India