नए साल के जश्न को दौरान देश के आईटी हब माने जाने वाले शहर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। जश्न के समय अज्ञात लड़कों ने महिलाओं के साथ शारीरिक अभद्रता की। और इतना ही नहीं उनके कपड़ों को भी उतारने की कोशिश की गई। बता दें कि ये सब घटनाएं तब हुईं जब वहां 1500 पुलिस वाले सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे।
पुलिस ने ‘विश्वसनीय’ सबूत मिलने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा है कि उन्होंने एमजी रोड पर लगे 45 सीसीटीवी कैमरों में दर्ज विडियो की जांच की है।
बता दें कि इस वारदात पर पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई क्योंकि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस अभी तक यही कहती आ रही थी कि शिकायत दर्ज करवाने के लिए कोई भी पीड़ित सामने नहीं आया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 31 दिसंबर की रात शहर के पॉश इलाकों में कुछ अराजक तत्वों ने न केवल महिलाओं के साथ शारीरिक अभद्रता की, बल्कि उनपर अश्लील फब्तियां भी कसीं। एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर बहुत सारी महिलाएं इस वारदात का शिकार हुईं।
Hindi News India