Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / बड़ी खबर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत 33 विधायक भाजपा में हुए शामिल

बड़ी खबर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत 33 विधायक भाजपा में हुए शामिल

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय माना जा रहा है। शनिवार शाम को नाटकीय ढंग से मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के 33 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में पीपुल्स पार्टी के पास महज दस विधायक ही बचे हुए हैं। वहीं बीजेपी के पास 45 विधायक हो चुके हैं। बीजेपी महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में अब बीजेपी की सरकार होगी। मुख्यमंत्री खांडू ही होंगे।

बीजेपी महासचिव राम माधव ने ट्वीट किया कि अब अरुणाचल में सीएम पेमा खांडू की लीडरशिप में बीजेपी की सरकार होगी। सीएम समेत पीपीए के 33 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है। 60 सीटों वाली असेंबली में अब बीजेपी के पास 45 विधायकों का बहुमत है, 2 निर्दलीय विधायकों का भी सपोर्ट है। भाजपा ज्वाइन करने के बाद खांडू ने कहा कि हमें बीजेपी का साथ मिला, अब पूरी तरह से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। बता दें कि पहले बीजेपी के पास 12 और पीपीए के पास 43, कांग्रेस के पास 3 और 2 विधायक निर्दलीय थे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply