Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / चर्चा में / 1 जनवरी को बंद होंगे 2 हजार के नोट,आएगा 1 हजार का नोट

1 जनवरी को बंद होंगे 2 हजार के नोट,आएगा 1 हजार का नोट

 सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे .इसमें बताया जा रहा है की एक जनवरी के बाद से २००० हजार के नए नोट चलना बन्द हो जायेंगे और इसकी बाद में कोई कीमत नही होगी  और 1000 रुपए के नए नोट आएंगे। आपको सिर्फ 50 हजार रुपए तक जमा करने की इजाजत होगी। ये इजाजत भी सिर्फ 10 दिनों के लिए ही होगी। इसके बाद 2 हजार के नोटों का कोई मोल नहीं होगा,इसलिए 2000 के ज्यादा नोट अपने पास मत रखिए।

इस मैसेज ने खलबली मचा दी। मैसेज से वो लोग ज्यादा परेशान हुए जिनके पास 2000 रुपए के गुलाबी नोट हैं। दरअसल लोग इसे नोटबंदी के बाद काले धन पर सरकार के दूसरे अटैक से जोड़ रहे हैं। दूसरा अटैक इसलिए कि जिन लोगों ने 2 हजार के नोट तय सीमा से ज्यादा यानि काले धन की तरह जमा कर लिए हैं वो उन्हें वापस बैंक में नहीं दे पाएंगे। इस तरह एक बार फिर जिनके पास काला धन है वो बेकार हो जाएग।

 

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply