Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज सुबह एक शव बरामद, 145 लोगों का नहीं लगा सुराग

आज सुबह एक शव बरामद, 145 लोगों का नहीं लगा सुराग

जोशीमठ। सात फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में आई विनाशकारी आपदा के शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को कोई शव नहीं मिला था, लेकिन वीरवार सुबह तपोवन सुरंग से एक शव बरामद किया गया है। मलबा निकालने का कार्य आज 12वें दिन भी जारी है। वीरवार को शव मिलने के बाद अब कुल मृतकों की संख्या 59 हो गई है। अभी भी 145 लोग आपदा के बाद से लापता हैं। सुरंग से मलबा निकालने का कार्य फिलहाल जारी है।
उधर, उप जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन से अपनी सेवाएं देकर एक सप्ताह बाद श्रीनगर लौट गई है। टीम ने आपदा में मारे गए शवों के पोस्टमार्टम करने के साथ ही ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। टीम में शामिल उप जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डा. लोकेश सलूजा व आर्थोपेडिक सर्जन डा. गौतम नैथानी ने आपदा आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply