Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए 201 अग्निवीर, तिरंगे का मान और देश की रक्षा की ली शपथ

गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए 201 अग्निवीर, तिरंगे का मान और देश की रक्षा की ली शपथ

पौड़ी गढ़वाल/लैंसडौन। सेना के नायक भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में आयोजित पासिंग आउट परेड में 31 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद अग्निवीर कोर्स-4 के 201 अग्निवीर रिक्रूट रेजिमेंट गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए। अग्निवीरों ने परेड ग्राउंड लैंसडाउन परेड करने के बाद युद्ध स्मारक जाकर सैनिकों की बहादुरी और युद्ध कौशल को याद कर शहीदों को सलामी दी। अग्निवीरों ने परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और पवित्र ग्रंथ पर हाथ रखकर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया, जिसके बाद ये नए अग्निवीर ट्रेनिंग पूरी कर गढ़वाल राइफल्स के गौरवशाली इतिहास में शामिल हो गए हैं।

पासिंग आउट परेड का आयोजन में उपस्थित ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने गढ़वाल रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि कठिन प्रशिक्षण के बाद सैनिक देश की सरहदों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते आए हैं। उन्होंने कहा कि आज भी गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के नायक भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में 201 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हुए हैं। इन सभी अग्निवीरों ने 31 हफ़्तों का बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त किया है और वे देश की सेवा और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी बटालियनों में जा रहे हैं।

201 अग्निवीर सैनिकों ने अपनी पासिंग आउट परेड के इस खास अवसर पर अपने अभिभावकों को परेड ग्राउंड में साक्षी के रूप में आमंत्रित किया। समीक्षा अधिकारी ने अग्निवीरों के साहस और कौशल की सराहना की। इसके बाद इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेना में शामिल होने वाले सभी अग्निवीरों के माता-पिता और अन्य अभिभावकों को गौरव पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …