Friday , June 27 2025
Breaking News
Home / राज्य / 24 घंटे बिजली देने वाला देश का पहला प्रदेश बना उत्तराखंड

24 घंटे बिजली देने वाला देश का पहला प्रदेश बना उत्तराखंड

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां, 24 घंटे बिजली दी जा रही है और अन्य राज्यों से बिजली के दाम भी कम हैं।सीएम रावत ने कहा कि महिला सशक्तीकरण पर सरकार कार्य कर रही है। आज उत्तराखंड के प्रत्येक थाने में एक महिला एसआई तैनात है। 2022 तक हर महिला का बैंक खाता होगा और बैलेंस की व्यवस्था सरकार करेगी। सरकार गरीब, मजदूर, किसान, पुरोहित, मौलवियों और कथावाचकों को भी पेंशन दे रही है।

बृहस्पतिवार को बिचुवा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कांग्रेस की जनसभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ उत्तराखंड ही एक ऐसा राज्य है, जहां किसानों के गन्ने का पहले भुगतान किया गया। जल्द ही शेष बकाया भुगतान भी कर दिया जाएगा। गन्ना खरीद मूल्य सभी प्रदेशों से ज्यादा रखा है।

 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply