अब तक उत्तराखंड में 53718 मरीज हुए स्वस्थ
team HNI
October 24, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हेल्थ
137 Views
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में अंकुश लग रहा है। शुक्रवार को 288 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले दिनों की तुलना में अब तीन सौ से कम कोरोना पॉजीटिव पाए जा रहे हैं। अब तक 53718 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर काफी अच्छा है। अब तक पूरे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 59796 हो गई है।
2020-10-24