564 नये कोरोना मरीज मिले
देहरादून। राज्य में बुधवार को 564 नये कोरोना संक्रमित मिले। आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। अब पूरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 87940 हो गया है। आज देहरादून में सबसे ज्यादा 230 नए मरीज मिले। जबकि, बागेश्वर में सबसे कम 4 मरीज चिन्हित हुए हैं। 5507 एक्टिव केस हैं। जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 14747 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
जिलावार मरीजों की संख्या
देहरादून – 230, अल्मोड़ा- 23, बागेश्वर 4, चमोली- 18, चम्पावत- 14 हरिद्वार -37, नैनीताल- 113 पौड़ी- 17 पिथौरागढ़ -30, रुद्रप्रयाग -26, टिहरी- 15 ऊधमसिंहनगर-31 उत्तरकाशी में 6 नये कोरोना संक्रमित पाए गए।
Hindi News India