9 मवेशी जिंदा जले
team HNI
December 17, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, पिथौरागढ़, राज्य
109 Views
पिथौरागढ़। बेरीनाग में एक गौशाला में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई और उनके नौ मवेशी इस आग की भेंट चढ़ गये।
जानकारी के अनसुार मंगलवार रात सोबन सिंह की गौशाला में अचानक आग लगने से नौ मवेशियों की जलकर मौत हो गई। देर रात जब तक आग का पता चल पाया तब तक काफी देर हो चुकी थी। यह परिवार दूध बेचकर अपना भरण-पोषण करता था आग लगने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आय गया है। स्थानीय प्रशासन आग से नुकसान का आंकलन कर रहा ह,ै ताकि पीड़ित परिवार को जल्द सरकार की ओर से मुआवजा मिल सके।
2020-12-17