दरिंदगी: गेंग रेप का शिकार हुई एक बेटी की फिर मौत
team HNI
September 29, 2020
अपराध, चर्चा में, राष्ट्रीय
128 Views
15 दिन पहले की वारदात, 4 आरोपियों को जेल
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 15 दिन पहले गेंगरेप का शिकार हुई 20 साल की युवती ने दिल्ली के सरकारी अस्पताल में आज दम तोड़ दिया है। उसके साथ गांव में चार-पांच लोगों ने गेंगरेप किया था। उसके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर आए थे और उसकी जीभ काट दी गई थी। मामले में सभी चार आरोपी जेल में हैं। पीड़िता दलित जाति से थी, सभी आरोपी कथित रूप से उच्च जाति से संबंध रखते हैं। 20 साल की पीड़िता पर 14 सितंबर को राजधानी दिल्ली से लगभग 200 किमी दूर स्थित हाथरस के एक गांव में हमला किया गया था। आरोपियों ने उसे उसके दुपट्टे से खींचकर खेतों में ले जाया गया थां।वो अपने परिवार के साथ घास काट रही थी।
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि यूपी पुलिस ने उनकी शिकायत पर पहले कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन मामले पर गुस्सा बढ़ने लगा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
2020-09-29