नेता के गार्ड ने चालक को मारी गोली
team HNI
November 17, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
111 Views
काशीपुर। एक उद्योगपति के मकान का गेट तोड़कर कार घर में घुस गई। गेट पर तैनात गार्ड ने चालको गोली मारकर घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार जनपद नैनीताल थाना रामनगर छोई निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हेरी पुत्र परमजीत सिंह सोमवार रात को किसी काम से काशीपुर आया था। रात करीब आठ बजे वह रामनगर रोड पर एसआईएमटी के पास अपने एक परिचित से मिलकर घर लौट रहा था। रामनगर रोड पर पहुंचते ही उसकी क्रेटा कार अनियंत्रित होकर आप नेता दीपक बाली के आवास का गेट तोड़ते हुए अंदर घुसी और फिर तेजी से बाहर आ गई। अचानक हुई घटना से गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड हरकत में आया और उसने गाड़ी में बैठे हरप्रीत सिंह पर गोली चला दी। गोली सीधे हैरी के सिर पर लगी और वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। चालक को उसके दोस्तों ने चामुंडा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि दीपक बाली हाल ही में आप पार्टी में शामिल हुआ था।
2020-11-17