टोक्यो। जापान का एक शख्स अपने अजीबोगरीब शौक की वजह से चर्चा में आ गया है। इस शख्स ने इंसान से कुत्ता बनने के लिए खर्च किए 12 लाख रुपये। दरअसल टोको नाम के इस शख्स को बचपन से ही कुत्तों से खासा प्यार था। इसीलिए उसे कुत्ते जैसा दिखने का शौक चढ़ा। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने कुत्ते का विशेष कास्ट्यूम बनवाया। यह कास्ट्यूम पहनने के बाद वह हूबहू कुत्ते जैसा दिख रहा है। टोको ने इंटरनेट मीडिया पर कुत्ता बनने के बाद तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस खास कास्ट्यूम को बनाने में टोको ने कुल दो मिलियन येन यानी करीब 12 लाख रुपये खर्च किए हैं। इसे बनने में 40 दिन लगे। इस कास्ट्यूम को पहनकर वह एकदम कुत्ता जैसा दिखता है। कोई भी उसे पहचान नहीं सकता। टोको ने अपने ट्विटर हैंडल से बकायदा कुत्ता बनने के बाद तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Tags JAPAN MAN BECOMES DOG
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …