Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शर्मनाक: एक नर्स ने कलंकित कर दी स्वास्थ्य सेवा

शर्मनाक: एक नर्स ने कलंकित कर दी स्वास्थ्य सेवा

  • नर्स ने मरीज की मौत के बाद चुराया फोन
  • ब्याॅय फ्रेड को दिया गिफ्ट, दोनों गिरफ्तार
  • अस्पताल से जीवन रक्षक दवाओं और इंजेक्शन चोरी स्वीकारी

देहरादून। शर्मनाक! एक बदनियत नर्स ने सारी संवेदनाएं दफन कर स्वास्थ्य सेवाओं को कलंकित कर दिया। यह हैरान करने वाली खबर मैक्स अस्पताल से है। मैक्स में कार्यरत एक नर्स ने मरीज की मौत होने के बाद उसका मोबाइल चोर दिया। जब मृतक के बेटे ने पुलिस चैकी में रिपोर्ट दर्ज की तो सारा खुलासा हो गया। जानकारी के अनुसार बसंत विहार निवासी अवतार सिंह की 8 मई को मौत हो गई थी। उनके बेटे अमनदीप ने मोबाइल गायब होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज की। पुलिस ने पुलिस टीम का गठन कर पता किया तो मोबाइल पर दो नंबर चल रहे थे। फोन पर संपर्क करने पर फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सलमान बताया। पुलिस ने सलमान को विश्वास में लेकर राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास मिलने को बुलाया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड रुकइया ने गिफ्ट किया है। जब रुकइया से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अस्पताल से जीवन रक्षक दवाओं और इंजेक्शन चोरी करने की भी बात स्वीकार की। रुकइया मैक्स अस्पताल में काम करती है। सलमान देहरादून में लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply