प्रदेश के सभी निरक्षरों को करेंगे साक्षर
team HNI
September 23, 2020
उत्तराखण्ड, एजुकेशन, चर्चा में, देहरादून, राज्य
127 Views
- केंद्र ने पढ़ना-लिखना अभियान के लिए दी 7.52 करोड़ रुपये की मंजूरी
देहरादून। उत्तराखंड को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए पढ़ना-लिखना अभियान चलाया जाएगा। जिसमें करीब 11.96 लाख लोगों को साक्षर बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से 7.52 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। अगर सब ठीकठाक रहा तो प्रदेश पूर्ण साक्षर राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। एनएसओ के सर्वे के अनुसार वर्तमान में उत्तराखंड की साक्षरता दर 87.6 फीसदी है। जिसमें 94.3 फीसदी पुरुष व 80.7 फीसदी महिलाएं साक्षर है। इस अभियान के तहत 15 साल से अधिक निरक्षरों को साक्षर किया जाएगा। अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने बताया कि इस अभियान को चलाने के लिए शिक्षा विभाग अलग से सेल का गठन करेगा। लोगों को अखबार पढ़ना, यात्रा चिह्नों पहचान, फार्म भरने और पत्र लिखने की शिक्षा दी जाएगी।
2020-09-23