कर्णप्रयाग। ब्लाॅक के ग्राम पंचायत सुणाई के गांव थग्याला में शनिवार रात अग्निकांड से एक दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शाटसर्किट होना बताया जा रहा है। गांव के पूर्व प्रधान गबरसिंह मनराल ने बताया कि शनिवार रात्रि लगभग 8 बजे के करीब गांव के महेन्द्रसिंह के दोमंजिला मकान के उपरी कमरे में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान उनका परिवार मकान के निचले हिस्से में रात के भोजन की तैयारी कर रहा था। मकान में आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। बड़ी मशक्कत के बाद रात दस बजे तक आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक महेन्द्रसिंह का घरेलू सामान नगदी, जेवरात, बच्चों की किताबें, राशन सबकुछ जलकर खाक हो गया था। ग्रामीणों ने रात्रि में ही अग्निकांड की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक कण्डारा को दी। ग्राम प्रधान शशि जोशी ने बताया कि इस हादसे से महेन्द्रसिंह का परिवार बेघर हो गया है। इस सर्दी के मौसम में उनके सामने कई तरह की परेशानियां आ गई हैं। उन्होंने प्रशासन से अग्निकांड से बेघर हुए महेन्द्रसिंह के परिवार को तत्काल राहत सहायता देने का आग्रह किया है।
Hindi News India