Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / महिला के पेट से निकाला 4 फुट का सांप!

महिला के पेट से निकाला 4 फुट का सांप!

अनहोनी टली

  • गार्डन में सोते वक्त खुले मुंह से पेट में घुस गया था सांप
  • डॉक्टरों ने महिला को बेहोश कर ट्यूब की मदद से बाहर निकाला

मॉस्को। रूस के डेगेस्टन में एक महिला सोमवार को पेट में दर्द होने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टरों को शुरुआत में इस बात का पता ही नहीं चल सका कि महिला को क्या हुआ है। जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उसके पेट में कोई बाहरी चीज है। इसके बाद महिला को बेहोश कर डॉक्टरों ने मुंह में ट्यूब डालकर उस बाहरी चीज को निकालना शुरू किया। बाहर निकालने पर यह पता चला कि यह सांप था।

महिला के मुंह से सांप निकालने की पूरी प्रोसेस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर्स महिला की मुंह से सांप निकालते नजर आ रहे हैं। सांप के पेट से बाहर आते ही इलाज में जुटी एक महिला डॉक्टर घबराकर पीछे हट जाती है। इसके बाद सांप को एक मेडिकल बकेट में डाल देती हैं।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply