Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मसूरी : बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत

मसूरी : बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत

देहरादून। मसूरी के जौनपुर विकासखंड के ग्राम बिच्छू चड़ोगी में बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इससे पूरे गांव में मातम छा गया है। सूरज सजवाण (22) पुत्र कुंदन सजवाण गुरुवार रात को खेतों में मक्के की फसल की रखवाली करने गया था। तभी बारिश के साथ बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई। सूरज गोवा में नौकरी करता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते गांव वापस आ गया था। गांव में चार दिन पहले भी बिजली गिरने से एक अन्य युवक की भी मौत हो चुकी है।
उधर मसूरी में भारी बारिश के बाद मसूरी गड्डी खाना सवाय होटल आउटहाउस में निवास कर रहे लोगों के घरों में पानी भरने से भारी नुकसान हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क के ऊपर एक बड़े होटल ने मुख्य नाले को बंद कर दिया है। इस वजह से घरों तक पानी घुस रहा है। जसवीर कौर सभासद ने बताया कि पालिका प्रशासन की लापरवाही है। एसडीएम मसूरी प्रेमलाल ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन को सभी बंद नालों को तत्काल प्रभाव से खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply