देहरादून। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 27 जुलाई को पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के लोग सकते में हैं। इस बीच घटना के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं अब हादसे के बाद अब उत्तराखड में भी एक्शन देखने को मिला है। सोमवार सुबह आठ बजे नगर निगम परिसर से तीन टीमों का गठन किया गया। जिसमें समस्त सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। तीनों टीमों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों जैसे कि निर्माणधीन संस्थाएं, स्कूल, नर्सरी, मॉल परिसर और कोचिंग संस्थानों में जाकर उनमें उपस्थित बेसमेंट में जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कई संस्थानों में बेसमेंट और निर्माणधीन प्रतिष्ठानों के बेसमेंट में जल भराव की स्थिति पाई गई। जिस पर संबंधित भवन स्वामियों तथा अन्य के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई। शहर में 29 स्थानों पर जलभराव होने के कारण मच्छरों के लार्वा पाए गए। चालान कर ऐसे सभी संस्थाओं पर चेतावनी जारी की गई तथा विधिक कार्रवाई के साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।