अल्मोड़ा। जनपद अंतर्गत थाना सल्ट की पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने करीब 03 लाख रुपये का गांजा पकड़ा। इस गांजे की पहाड़ से मुरादाबाद को तस्करी की जा रही थी। जो स्पलेंडर बाइक से ढोया जा रहा था। मामले में 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह ने बताया कि बाइक में तीन लोग बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी शाने आलम उर्फ सानू (30 वर्ष) पुत्र फारुख अंसारी, सतेन्द्र सिंह (28 वर्ष) पुत्र उदल सिंह व अल्लाउद्दीन (24 वर्ष) पुत्र अली मोहम्मद सवार थे। इनके कब्जे से दो बैगों में कुल 12.415 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त गांजे को मुरादाबाद की ओर ले जा रहे थे। जिसे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। बरामद गांजा की कीमत 3 लाख 10 हजार 375 रुपए है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।