Tuesday , September 9 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / राजनाथ की जगह लेंगे अमित शाह?
rasjnath sing & Amit shah

राजनाथ की जगह लेंगे अमित शाह?

बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी गुजरात से राज्यसभा भेज रही है। साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमित शाह को मोदी के मंत्रिमंडल में भेजा जाएगा। अमित शह के साथ ही कांग्रेस से आये विधायक को भी राज्य सभा भेजा जा रहा है।

शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत ने राज्यसभा के लिए गुजरात से नामांकन भरा है। अमित शाह को बीजेपी गुजरात के रास्ते राज्यसभा और राज्यसभा से मोदी मंत्रिमंडल में भेजने की तैयारी कर रही हैं। अभी केन्द्रीय मंत्रियों के पास कई कई विभाग हैं। ऐसे में बीजेपी अमित शह पर बड़ा दांव खेल सकती है। पार्टी सूत्रों की माने तो गुजरात चुनाव को देखते हुए अमित शाह को मोदी के मंत्रिमंडल में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सूत्रों की माने तो अभी वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने के बाद से एक –एक मंत्री के पास कई कई मंत्रालय हैं, ऐसे में काम का बोझ भी बना हुआ है।

वहीँ कयास लगाये जा रहे हैं कि रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को सौंपी जा सकती है, वहीँ गृह मंत्रालय अमित शाह को दिया जा सकता है। हालाँकि पक्के तौर पर अभी कुछ भी नहीं का जा सकता है। लेकिन इतना जरुर साफ़ है कि अमित शाह राज्यसभा एके जरिये मोदी मंत्रमंडल में जगह बनाने वाले हैं। वहीँ कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में आए एक विधायक बलवंत राजपूत को राज्यसभा के लिए अपना तीसरा उम्मीदवार बनाया है। बलवंत राजपूत हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ कर बीजेपी में आये हैं। बलवंत के साथ ही कुल तीन विधायक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं। इससे बीजेपी को जहाँ बड़ा फायदा होने वाला है, वहीँ कांग्रेस को मुश्लिक से गुजरना पड़ सकता है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply