Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केदार सभा के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से की ये खास अपील, केदारनाथ धाम आएं तो…

केदार सभा के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से की ये खास अपील, केदारनाथ धाम आएं तो…

रुद्रप्रयाग। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ के कपाट हर साल सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं। इस साल 3 नवंबर को भाई दूज के दिन केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद अगले छह महीने तक केदारनाथ महादेव की पूजा ऊखीमठ के श्री ओंकारेश्वर मंदिर में की जाएगी। ऐसे में कपाट बंद होने के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

इस वर्ष अब तक यमुनोत्री में 6,93163, गंगोत्री में 7,93923, केदारनाथ में 14,73293 और बदरीनाथ धाम में 11, 95018 यात्रियों ने दर्शन किए हैं। जबकि बीते वर्ष 2023 में यमुनोत्री में 7,35244, गंगोत्री में 905174, केदारनाथ में 19,61025 और बदरीनाथ धाम में 18,39591 यात्री पहुंचे। जो बीते वर्ष के मुकाबले 12, 85637 कम हैं।

वहीं केदारनाथ धाम में दीपावली पर आने वाले श्रद्धालुओं से केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने खास अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी लोगों से अपील कि दीपावली पर अगर धाम में आएं तो आतिशबाजी न करें।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …