देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने प्रदेश सरकार से केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सरकार को रिपोर्ट जमा करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। इसके साथ ही एसआईटी ने पूरे मामले में 500 पेज की चार्जशीट तैयार की है।
बता दें कि बीते फरवरी माह में अंकिता के माता-पिता व ग्रामीण आशुतोष नेगी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में मामले की सीबीआई जांच की मांग गई है। इससे पहले उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल में भी याचिका दायर की थी जिसे 21 दिसंबर को कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गैरसैंण बजट सत्र में भी जमकर हंगामा हुआ है। पौड़ी की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। दरअसल, उत्तराखंड कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है और लगातार न्याय की मांग करते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है।