मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपील करते हुए कहा कि मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ । मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो व फोटो शेयर कर अफवाह ना फैलाएँ। स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं । आप सभी धैर्य बनाए रखें।
उत्तराखण्ड पुलिस की अपील अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 या डायल 112 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
आवश्यक सूचना जनमानस को सूचित किया जाता है कि तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर आने के कारण ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को क्षति पहुँची है,जिससे नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है,ज़िस कारण अलकनंदा नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील है कि अतिशीघ्र सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं-चमोली पुलिस
