Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / मीका सिंह के लाइव कंसर्ट का अर्चना मणेरा फाउंडेशन ने किया सफल आयोजन

मीका सिंह के लाइव कंसर्ट का अर्चना मणेरा फाउंडेशन ने किया सफल आयोजन

ठाणे। अर्चना मणेरा फाउंडेशन ने ठाणे के टीएमसी ग्राउंड में मीका सिंह के एक भव्य लाइव कंसर्ट का आयोजन किया जहां हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। इस कार्यक्रम को मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के राजेश नेगी ने मैनेज किया। आयोजक समाजसेविका अर्चना किरण मणेरा और समाजसेवक डॉ किरण मणेरा यहां स्पेशल गेस्ट्स थे। ठाणे के पॉलिटिशियन नरेश गणपत म्हस्के भी यहां खास अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। म्युजिक और परफॉर्मेंस से भरी यह एक यादगार शाम रही जहां फैन्स और संगीत प्रेमियों की भारी संख्या देखने को मिली। इस अवसर पर अर्चना किरण मणेरा का जन्मदिन भी मनाया गया।

मीका सिंह ने दमादम मस्त कलंदर, प्यार की पुंगी, गंदी बात, सुबह होने न दे सहित अपने ढेर सारे सुपरहिट गीत गाकर यहां मौजूद दर्शकों को डांस करने पर मजबूर कर दिया। पूरा ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था। मीका सिंह ने स्टेज पर अर्चना मणेरा फाउंडेशन की अर्चना किरण मणेरा और डॉ किरण मणेरा का आभार जताया कि उन्होंने इतने अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां की ऑडिएंस कमाल की है जो जोश और उत्साह मैंने यहां देखा वो बेमिसाल रहा। अर्चना किरण मणेरा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ठाणे के लोगों के लिए हमारी ओर से दीवाली का उपहार होता है। मीका सिंह ने यहां आकर और अपनी गायकी से सबका मनोरंजन किया, उनका धन्यवाद। पिछले साल हमारे कार्यक्रम में शंकर महादेवन ने चार चांद लगा दिया था, इस बार मीका सिंह ने धमाल मचा दिया। अगले वर्ष हम पब्लिक के एंटरटेनमेंट के लिए किसी और बड़े स्टार को लाएंगे। हमारा फाउंडेशन समाज के हित के लिए लगातार काम कर रहा है। सोशल वर्क में हम विश्वास रखते हैं और इसी दिशा में फाउंडेशन कार्यरत है।

समाजसेवक डॉ किरण मणेरा ने कहा कि दीवाली परिवार के साथ खुशियां मनाने का पर्व है। हम हर वर्ष इस तरह के म्यूजिकल शो का आयोजन इस इलाके में करते हैं ताकि लोग फैमिली बच्चों के साथ आकर एक बड़े कार्यक्रम का आनंद ले सकें। मैं सभी लोगों का आभार जताता हूँ जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में आकर इस इवेंट को सफल बनाया।

राजेश नेगी ने कहा कि अर्चना जी धरती से जुड़ी महिला हैं जो बोलती कम हैं मगर काम करने में विश्वास रखती हैं। ठाणे इनका जन्मस्थान है और घर घर जाकर पानी पहुंचाने से लेकर वह कई सामाजिक कार्य करती रहती हैं। यहाँ के तमाम लोग उनकी फैमिली की तरह हैं और वह अपने परिवार वालों के लिए यह शो करके दीवाली का उपहार देती हैं। अर्चना जी को सपोर्ट करते हैं डॉ किरण मणेरा, जो पीछे रहकर फाउंडेशन को पूरा सहयोग देते हैं, अर्चना को हौसला देते हैं। अर्चना जी प्रतिवर्ष इस तरह का भव्य आयोजन करके लोगों को दीवाली का तोहफा देती हैं। अपने फाउंडेशन के द्वारा वह कई सोशल कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन करती रहती हैं। यह म्यूजिकल शो दरअसल ठाणे वालों के लिए अद्भुत दीवाली गिफ्ट है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …