Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: परिवार संग गंगा स्नान करने आए मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

हरिद्वार: परिवार संग गंगा स्नान करने आए मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

हरिद्वार। हरियाणा के पलवल अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे आर्मी के एक मेजर रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार मेजर रोहिताश शुक्रवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। यहां अचानक मेजर रोहिताश लापता हो गए। पत्नी और बच्चों ने पहले अपने स्तर से मेजर की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिवार और आर्मी स्टाफ को सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य और आर्मी की एक टीम हरिद्वार पहुंची और पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल को पूरे मामले की जानकारी दी।

जिसके बाद पुलिस टीम ने मेजर के परिवार और आर्मी स्टाफ को साथ लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हरकी पैड़ी क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। हाथी पुल के पास लगे एक कैमरे में मेजर रोहिताश खुद ही पत्नी और बच्चों से अलग होकर दूसरी तरफ जाते नजर आ रहे थे। वही अब पुलिस उससे आगे के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मेजर की तलाश की जा रही है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …