बद्रीनाथ बनेगी आध्यात्मिक सिटी, पुनर्निर्माण पर होंगे 500 करोड़ खर्च
team HNI
September 19, 2020
आस्था, उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
120 Views
देहरादून। अब आने वाले वक्त में बद्रीनाथ धाम का स्वरूप निखरा-निखरा सा नजर आएगा। जल्द ही बद्रीनाथ धाम में 500 करोड़ के पुनर्निर्माण के कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए मास्टर प्लान बन चुका है, इसको जल्दी धरातल पर उतारा जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि मास्टर प्लान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख चुके हैं। पहले चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बद्रीनाथ धाम को आध्यात्मिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। बद्रीनाथ में माणा तक जाने वाली रोड को शिफ्ट किया जाएगा। धाम के आसपास के भवनों को चमकाया जाएगा। उन्हें एक जैसा स्वरूप दिया जाएगा।
2020-09-19