Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : घर में मिले माँ और तीन बच्चों के शव, घटना से पूरे इलाके में सनसनी

उत्तराखंड : घर में मिले माँ और तीन बच्चों के शव, घटना से पूरे इलाके में सनसनी

बागेश्वर। मंडलसेरा के जोशी गांव घिरौली इलाक़े एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां जोशी गांव में एक घर से दुर्गंध आ रही थी। तभी स्थानीय लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो अंदर तीन बच्चे और एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। चारों शव एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस की पड़ताल में पता चला कि मकान में कपकोट के भनार गांव के मूल निवासी भूपाल राम का परिवार रहता था। घर के भीतर भूपाल राम की पत्नी नीमा देवी (40), पुत्री अंजलि (14), पुत्र कृष्णा (8), पुत्र भाष्कर (5-6 माह) के शव होने की पुष्टि हुई। सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि शवों पर कहीं किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। शव कई दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है। भूपाल राम कई महीने से लापता बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार भूपाल राम लकड़ी के बर्तनों के साथ ही ढोल, दमाऊ बनाने का काम करता था। उसकी बड़ी लड़की की शादी हो गई थी। वह काफी समय से घर से लापता था।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply