Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / चर्चा में / यूपी में दर्दनाक हादसा, चुनावी ड्यूटी कर लौट रहे सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत

यूपी में दर्दनाक हादसा, चुनावी ड्यूटी कर लौट रहे सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ के तीन जवानों की देर रात 12 बजे फोरलेन पर मुंडेरवा थाने के खजौला के पास हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, मुंडेरवा और पुरानी बस्ती समेत अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से सीआरपीएफ की कंपनी के जवान मतदान ड्यूटी के तहत बस्ती आए थे। कप्तानगंज विधानसभा में इनकी ड्यूटी लगी थी। ये लोग मतदान खत्म होने के बाद बोलेरो से देर रात गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। जानकारी के अनुसार, CRPF की 112 बटालियन के जवान बोलेरो कार से ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी कार बस्‍ती जनपद के मुंडेरवा थाना के खझौला के समीप NH-28 पर पहुंची थी, तब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्‍कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्‍चे उड़ गए। सड़क हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए जवानों की पहचान हीरा लाल (26), जयप्रकाश (37) और धर्मेंद्र लाल (38) के तौर पर की गई है। वहीं ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply