Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ब्रेकिंग न्यूज… उत्तराखंड : राधा रतूड़ी और मनीषा पंवार समेत 19 नौकरशाहों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल

ब्रेकिंग न्यूज… उत्तराखंड : राधा रतूड़ी और मनीषा पंवार समेत 19 नौकरशाहों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल

देहरादून। उत्तराखंड में आज बुधवार को शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार समेत 19 अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा वह अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया। मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया। आनंद वर्धन को प्रमुख सचिव खनन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त बनाया गया। फीनाई से महानिदेशक व आयुक्त उद्योग हटाया गया। आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव कृषि हटाया गया। शैलेश बगोली से आपदा विभाग हटाया गया तथा सचिव आवास बनाया गया। डी सेंथिल पांडियन को सचिव आयुष दिया गया। नितेश कुमार झा से सचिव आवास हटाया गया। राधिका झा से सचिव ग्रामीण अभियंत्रण हटाया गया। हरबंस चौक से गन्ना सचिव हटाया गया और सचिव कृषि शिक्षा कृषि विपणन की दी गई जिम्मेदारी। दिलीप जावलकर से सचिव आयुष हटाया गया। एस मुरुगेशन को महानिदेशक आयुक्त उद्योग बनाया गया।

हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव आबकारी पंचायती राज दिया गया। बृजेश कुमार संत से सचिव पंचायती राज हटाया गया और ग्रामीण अभियंत्रण दिया गया। चंद्रेश कुमार यादव को सचिव जनगणना गन्ना शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। नीरज खैरवाल को प्रबंध निदेशक पटकुल बनाया गया। विनय शंकर पांडे को अपर सचिव शहरी विकास बनाया गया। अमित नेगी को निदेशक ऑडिट के पदभार से मुक्त कर अहमद इकबाल को निदेशक ऑडिट बनाया गया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply