Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड बोर्ड : कंटेनमेंट जोन के हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को बड़ी राहत!

उत्तराखंड बोर्ड : कंटेनमेंट जोन के हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को बड़ी राहत!

इस बार की नई व्यवस्था

  • औसत अंकों के आधार पर जारी होगा परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं का परिणाम
  • इन छात्र-छात्राओं को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प भी देगा उत्तराखंड बोर्ड

देहरादून। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं का परिणाम औसत अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा।
इन छात्र-छात्राओं के पास दोबारा परीक्षा देने का विकल्प भी होगा। यही नियम कंटेनमेंट जोन में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा न दे सकने वाले छात्र-छात्राओं पर भी लागू होगा। जिन छात्रों ने केवल चार परीक्षायें दी हैं, उनका परिणाम तीन सर्वाधिक अंक वाले विषयों के औसत के आधार पर जारी होगा। तीन परीक्षाएं देने वाले छात्र-छात्राओं का परिणाम दो सर्वाधिक अंक वाले विषयों के औसत अंकों के हिसाब से निर्धारित होगा। दो या दो से कम परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को औसत अंक के हिसाब से अंक दिए जाएंगे। वहीं औसत अंकों से संतुष्ट न होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा का विकल्प भी है। हालात सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षा कराएगा।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply