Saturday , January 31 2026
Breaking News
Home / चर्चा में / ‘बिरयानी’ खाकर उंगली चाट रहे पीएम मोदी, वायरल हो रही तस्वीर

‘बिरयानी’ खाकर उंगली चाट रहे पीएम मोदी, वायरल हो रही तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा जाता है कि वह शाकाहारी हैं। लेकिन फ़ेसबुक पर इन दिनों एक फ़ोटो शेयर की जा रही है जिसमें उन्हें इस तरह दिखाया गया है मानो वह बिरयानी खाकर उंगली चाट रहे हों।

 

modi

इस तस्वीर को AIMIM Seemanchal नाम की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से शेयर किया गया है। तस्वीर के बारे में कहा गया है, ‘Modijee आप खाए तो अच्छा हम खाए तो पाकिस्तान जाए.मानवर (मान्यवर) देश को बताएनगे आप क्या खा रहे है।

पोस्ट की तस्वीर में मोदी के आगे बिरयानी रखी दिखाई गई है। लिहाज़ा यह बताने की कोशिश की गई है कि मोदी माँसाहार भी खाते हैं। लोगों ने तस्वीर पर यक़ीन किया और शेयर कर दिया। इस पोस्ट को साढ़े 12 हज़ार से भी ज़्यादा बार शेयर किया गया है।  यह कहिए इस झूठ को साढ़े 12 हज़ार बार शेयर किया गया। सच्ची तस्वीर यह नहीं, यह है, देखें-

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply