हरिद्वार। जनपद के झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपना नाम बदलकर देशराज कर्णवाल चमार साहब रख लिया है।
उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के सचिव जगदीश चंद्र ने बीते 26 जून को जारी किये एक शासकीय पत्र में इस बात की जानकारी दी है कि विधायक कर्णवाल के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके नाम में संशोधन कर दिया गया है। अब से देशराज कर्णवाल को देशराज कर्णवाल चमार साहब के नाम से जाना जाएगा।

इससे पहले आज सोमवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने पत्रकार वार्ता में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं के सामने अपने इस फैसले का खुलासा किया।
उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता संत शिरोमणि और कवि रैदास की इन पंक्तियों के साथ संपन्न की….
‘चर्म मांस रक्त का, तन बना आकार, आँख उठाकर देख ले, सारा जगत चमार’
इस कार्यक्रम के बाद विधायक कर्णवाल अपने साथियों के साथ दिल्ली तुगलकाबाद रविदास मंदिर जाएगे और वहां पर संत महात्माओं के आशीर्वाद से नाम करण होगा। उन्होंने अपनी प्रेसवार्ता में अपने विचार कुछ इस तरह से रखे …

Hindi News India
