Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: निर्माणाधीन मकान के सैप्टिक टैंक में शव मिलने से सनसनी

हरिद्वार: निर्माणाधीन मकान के सैप्टिक टैंक में शव मिलने से सनसनी

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की गायत्री विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के नीचे खुले सेफ्टी टैंक से एक सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को निकलवाकर मोर्चरी में भिजवा दिया।

पुलिस के अनुसार, गायत्री विहार स्थित एक निर्माणधीन मकान में कई दिनों निर्माण कार्य बंद था। आसपास लोगों को मकान के पास काफी दुर्गंध आई तो शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सेफ्टी टैंक से शव बरामद हुआ. शव बरामद होते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।

मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कई दिन पुराना है। दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों को घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर चोट का कोई भी बाहरी निशान नहीं पाया गया है। इससे मौत के कारणों को लेकर रहस्य गहरा गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है, साथ ही गायत्री विहार व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

About team HNI

Check Also

धामी सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मियों के मानदेय में की बढ़ोतरी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कृषि सहायकों को बड़ी राहत दी है। न्याय पंचायतों में तैनात …