Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ब्रेकिंगः 584 कोरोना पाॅजीटिव मिले, 9 लोगों की मौत

ब्रेकिंगः 584 कोरोना पाॅजीटिव मिले, 9 लोगों की मौत

देहरादून। 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित 9 लोग जिंदगी की जंग हार गए। प्रदेश में शनिवार को 584 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए। हेल्थ बुुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 85853 हो गई है। 77326 स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। हालांकि रिकवरी रेट 90.07 प्रतिशत पहुंच गया है। शनिवार को टेस्टिंग के लिए लैब में 15238 लोगों के नमूने
भेजे गए।

आज जिलेवार कोरोना पाॅजीटिव की संख्या है

देहरादून – 199, नैनीताल- 125,
यूएसनगर- 40, पौड़ी गढ़वाल -35,
टिहरी – 35, उत्तरकाशी – 33, हरिद्वार – 29, अल्मोड़ा – 18, चंपावत – 18, रुद्रप्रयाग – 18, पिथौरागढ़-दृ 15, चमोली – 14, बागेश्वर 5

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …

Leave a Reply