सराफ व्यापारी को गोली मारकर, नकदी और जेवरात ले उड़े बदमाश
team HNI
September 23, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
128 Views
देहरादून। मंगलवार देर रात सराफ व्यापारी को गोली मारकर बदमाश नकदी और सोना ले भागे। सराफ व्यापारी के पैर में गोली लगी है। उससे इंदिरेश अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार सराफ व्यापारी शफिकुल इस्लाम निवासी पथरी बाग बाइक पर कमला पैलेस के पास अपनी दुकान न्यू सानिया ज्वैलर्स से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह ब्लेसिंग फार्म के पास पहुंचे। दो बाइक सवार बदमाशों पीछे से टक्कर मारकर उनकी बाइक गिरा दी। घटना करीब पौने नौ बजे रात की है। बदमाश व्यापारी के पास से 90 ग्राम सोना व करीब 40 हजार रुपये की नकदी ले गए। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यदि कोई व्यापारी कोई कैश या मूल्यवान वस्तु ले जाता है तो सूचना पुलिस को जरूर दें।
2020-09-23