Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

देहरादून। सचिवालय में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। कैबिनेट की बैठक के पहले आपदा को लेकर 2 मिनट का मौन रखा गया।

इन 2 मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मंत्रिमंडल के सदस्यों के समक्ष आगामी बजट की आवश्यकताओं और उसमें प्रस्तावित संशोधनों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में जारी आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी कैबिनेट मंत्रियों को दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक के ये रहे मेन प्वाइंट

  • अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा
  • मुख्यमंत्री धामी ने धराली से राहत कार्यों की समीक्षा की
  • बैठक में सीमित मुद्दों पर ही निर्णय
  • जल्द ही एक और विस्तृत कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी

सरकार द्वारा यह संकेत दिया गया है कि शीघ्र ही एक और विस्तृत कैबिनेट बैठक बुलाई जा सकती है। जिसमें अन्य लंबित मसलों पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा के सत्र के लिए आ रहे अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को भी रखा गया मगर आपदा होने की वजह से चर्चा नहीं हो पाई।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …