Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश में 100 से अधिक छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

ऋषिकेश में 100 से अधिक छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

ऋषिकेश। उत्तराखंड में राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में निरस्त हुए छात्रसंघ चुनाव के चलते छात्रों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को शहर भर के महाविद्यालयों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, सरकार ने छात्रों के लोकतांत्रिक हक को मार दिया। पुलिस ने नेशनल हाईवे जाम करने और पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में 100 से 120 छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है।

छात्रों पर ये भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की है और सरकारी कार्य में बाधा भी डाली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही अज्ञात छात्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि छात्र संघ चुनावों को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष सुनने के हाईकोर्ट ने उसे निस्तारित कर दिया था। जिससे साफ हो गया था कि इस साल प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे।इस खबर के सामने आने के बाद से ही छात्र नेता कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन कर सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार 25 अक्टूबर को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में कुछ छात्रों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे जाम करने के साथ ही पानी की टंकी पर भी चढ़ गए थे। पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाकर बुझाकर नीचे उतारा था। ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में पुलिस ने 100 से 120 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …