यहां खुला जीएसटी कैंप कार्यालय, जानिये
team HNI
October 15, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य, हरिद्वार
149 Views
हरिद्वार। व्यापारियों और औद्योगिक इकाइयों की सहुलियत तथा सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की मांग पर असिस्टेंट कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी (कस्टम्स) के कैंप कार्यालय खुल गया है। असिस्टेंट कमिश्नर दीपक शुक्ल ने इसकी शुरुआत की।
सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड (जीएसटी कमेटी) के अध्यक्ष राजेंद्र त्यागी, सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के चेयरमैन हरेंद्र गर्ग, महासचिव व मेरठ केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के क्षेत्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य राज अरोरा ने दीपक शुक्ल ने आभार जताया। महासचिव राज अरोरा ने बताया कि बहुत समय के इंतजार और कोशिशों के बाद अब उद्योगों के लिए कस्टम से जुड़ी सभी औपचारिकताओं के लिए मार्ग सुगम होगा।
2020-10-15