Saturday , January 31 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चमोली: ज्योतिर्मठ-मलारी हाइवे पर गाड़ी ब्रिज के पास मिले दो शव, एक लापता…

चमोली: ज्योतिर्मठ-मलारी हाइवे पर गाड़ी ब्रिज के पास मिले दो शव, एक लापता…

चमोली। ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) विकासखंड के सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में दो अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। नदी में शव देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान सुभाष पांडे(24) पुत्र तारावती पांडे निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल और चित्र बहादुर(23) पुत्र कविराम बहादुर निवासी सुरईखेत नेपाल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, जानकारी करने पर पता लगा कि कल रात नेपाली मूल के 18 लोग मजदूरी करने के लिए आए थे। जिसमे से 04 लोगों ने बहुत ज्यादा नशा कर रखा था। उनमें से दो लोग यही मृतक हैं, तीसरा व्यक्ति हरि पुत्र राम प्रसाद निवासी उपरोक्त अभी गायब है। इसके कपड़े नदी किनारे मिले हैं। उसकी भी नदी में बहने की आशंका है। उसकी तलाश की जा रही है।

चौथा व्यक्ति नोक बहादुर(22) पुत्र बालबहादुर निवासी उपरोक्त ने बताया कि कल उन चारों ने नशे की गोलियां खाई थी। यहां पहुंचने पर वो सो गया और बाकी तीनों आग सेक रहे थे। उसके बाद का उसे पता नहीं। कहा कि प्रतीत होता है कि नशे की हालत में ये तीन लोग नदी में गए और नदी में गिरकर बह गए और ठंड से इनकी मौत हो गई। तीसरे की लाश जारी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …