Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / आस्‍था / चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी

चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी

देहरादून। चारधाम दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने को सरकार तैयारी कर रही है। लगातार ज्यादा यात्रियों के पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है। यात्रियों के रुझान को देखते हुए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड अब तय संख्या को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जिलाधिकारियों से चारधाम में व्यवस्थाओं की रिपोर्ट मांगी है। नवरात्र शुरू होने से पहले बोर्ड यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अब तक देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बद्रीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800 गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 450 तीर्थयात्रियों की संख्या प्रतिदिन दर्शन करने को निर्धारित की है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बताया कि कोरोना काल में भी दर्शन करने के लिए यात्रियों में उत्साह है। व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply