Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Chardham Yatra 2023 : रुक रही हेली सेवा के नाम पर ठगी, STF ने बंद कराई 15 से अधिक फर्जी वेबसाइट

Chardham Yatra 2023 : रुक रही हेली सेवा के नाम पर ठगी, STF ने बंद कराई 15 से अधिक फर्जी वेबसाइट

देहरादून। चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। वहीं हेली सेवा की बुकिंग भी जोरों पर चल रही हैं। चारधाम यात्रा की हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाकर ठगी की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हेली सेवा के नाम पर यात्रियों से ठगी करने वाली 15 से अधिक वेबसाइटों को ब्लाॅक कर दिया है। इन वेबसाइटों से लगातार ठगी की शिकायतें सामने आ रही थी। एसटीएफ ने लोगों को सलाह दी है कि वह बुकिंग करने से पहले इन वेबसाइटों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

इससे पहले भी चारधाम यात्रा की हेली सेवा के नाम पर चल रही 20 फर्जी वेबसाइट एसटीएफ ने बंद कराई थी। अब तक 35 फर्जी वेबसाइट पकड़ी जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है।

बता दें कि इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए हेली सेवा की आधिकारिक बुकिंग बीते आठ अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें आइआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग की जा रही है। इस वेबसाइट का यूआरएल www.heliyatra.irctc.co.in है, इसके अलावा हेली सेवा बुकिंग की कोई अन्य वेबसाइट नहीं है।

kedarnathticketbooking.in

-kedarnathheliticketbooking.in

-helicopterticketbooking.co.in

-indiavisittravels.in

-tourpackage.info

-heliticketbooking.online

-vaisnoheliservice.com

-helichardham.in

-irtcyatraheli.in

www.helicopterticketbooking.in

-radheheliservices.online

-kedarnathticketbooking.co.in

-heliyatrairtc.co.in

-kedarnathtravel.in

-instanthelibooking.in

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply