देहरादून। चारधाम यात्रा 2025 के लिए आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं।
सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि इस बार आधार प्रमाणित पंजीकरण किए जाएंगे। पंजीकरण करते समय आधार कार्ड की डिटेल देना जरूरी किया गया है। यात्रा के लिए इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ही ऑनलाइन होंगे, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। इस व्यवस्था से बिना पंजीकरण आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक पंजीकरण केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे।
यहां करें पंजीकरण…
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया यात्रा से 40 दिन पहले शुरू की है।
श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान…
- पंजीकरण के दौरान सही मोबाइल नंबर दर्ज करें
- धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें
- यात्रा के दौरान ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि साथ रखें
- वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं
- पंजीकरण प्रक्रिया में सटीक जानकारी दर्ज करें
- हेली यात्रा के लिए टिकट वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in/ पर बुक करें
- हेली टिकट प्रदान करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
- धामों में दर्शन कराने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
- यात्रा के दौरान जरूरी दवाएं अपने पास रखें
- यात्रा मार्ग पर गंदगी न फैलाएं
- वाहन की गति नियंत्रित रखे और उचित स्थान पर पार्क करें
- अस्वस्थ महसूस करने पर यात्रा टाल दें
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
टोल फ्री नंबर: 0135-1364, फोन न.: 0135-2559898, 0135-2552627
Hindi News India