Sunday , February 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Chardham Yatra 2025: इस दिन से होगी शुरू, जानिए धामों के कपाट खुलने की तिथि किस दिन होगी तय

Chardham Yatra 2025: इस दिन से होगी शुरू, जानिए धामों के कपाट खुलने की तिथि किस दिन होगी तय

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 2025 इस बार 30 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी। गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से हिंदू नववर्ष पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने व यमुनोत्री मंदिर समिति यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के औपचारिक रूप से कपाट खुलने के समय व देवडोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

धार्मिक परंपरा के अनुसार,अक्षय तृतीया पर दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा का शुभारंभ हो जाता है। इससे पूर्व दो फरवरी को बसंत पंचमी पर नरेंद्र राज दरबार में बदरीनाथ और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर पंचांग गणना से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित करने के लिए रविवार दो फरवरी को सुबह 10.30 बजे से नरेंद्र नगर राजदरबार में धार्मिक समारोह शुरू होगा। विधिवत पूजा अर्चना और पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसके लिए बीकेटीसी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इससे पहले 30 जनवरी को मंदिर समिति श्रीनृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत को तेल कलश गाडू घड़ा सौपेंगी। योगबदरी पांडुकेश्वर व श्रीनृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंचायत के प्रतिनिधि घड़े को दो फरवरी को राजमहल के सुपुर्द किया जाएगा। इसी कलश में निर्धारित तिथि पर राजमहल से तिलों का तेल पिरोकर कपाट खुलने के दिन बदरीनाथ धाम पहुंचता है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …