Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पहाड़ी क्षेत्रों में दौड़ेंगी 10 एंबुलेंस

पहाड़ी क्षेत्रों में दौड़ेंगी 10 एंबुलेंस

  • सीएम ने मुख्यमंत्री आवास में किया उद्घाटन

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में एनटीपीसी द्वारा प्रदान की गई 10 एम्बुलेंसों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को निर्देश दिए कि जनहित को देखते हुए सभी एम्बुलेंस पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात की जाय, ताकि आम जनमानस को बीमारी के दौरान उपचार कराने में इन एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के विरुद्ध राज्य सरकार की लड़ाई में केन्द्र सरकार के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उपकमों द्वारा भी निरंतर सहयोग किया जा रहा है।

यद्यपि कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा कारगर कदम उठाये गए हैं। परिणामस्वरूप राज्य में कोविड-19 प्रभावित मरीजों की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार आया है। लेकिन, अभी भी इस संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण राज्य सरकार के लिए अत्यधिक सतर्कता का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस महामारी के दौर में केन्द्र सरकार के अन्तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) द्वारा उत्तराखंड को 10 एम्बुलेंस तथा 10 हजार पीपीई किट उपलब्ध कराने के लिये आभार व्यक्त किया।
एम्बुलेंसों के लोकार्पण कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, राधिका झा, महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर केएस टोलिया आदि उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply