Thursday , January 29 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दुकान में लगी आग, जिंदा जला युवक

दुकान में लगी आग, जिंदा जला युवक

विकासनगर । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित कॉलेज रोड में एक कपड़ों की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान के पीछे स्थित मकान में रह रहा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के अनुसार, मृतक सुमित बजाज पुत्र जनक राज बजाज (47) का कॉलेज रोड पर दुकान और पीछे घर है। दुकान उन्होंने किराए पर दी हुई है। जिसे मदीना बस्ती निवासी अजीम चलाते हैं, जो किड्स वियर के नाम रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं। रविवार की शाम को आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से लपटें उठती देखी। जिसकी सूचना उन्होंने अजीम को दी। अजीम मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। किसी तरह दुकान का शटर खोला गया। दमकल और पुलिसकर्मी आग बुझाते हुए किसी तरह अंदर पहुंचे। जहां पीछे के हिस्से में स्थित एक कमरे में सुमित बजाज का बुरी तरह से झुलसा शव बरामद हुआ। सुमित बजाज स्कूल वैन चलाते थे। रोजी रोटी के लिए उन्होंने दुकान को किराए पर दिया हुआ था।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply